Please Enter Your Personal Best Email
 
 

Oops! Sorry!!


This site doesn't support Internet Explorer. Please use a modern browser like Chrome, Firefox or Edge.

Stories that Motivates and have deep lessons to learn from

बेशक आप हीरा हैं, कीमत जौहरी बताएगा, सब्‍जी वाले की तो औकात ही नहीं..

हर एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है। हर व्यक्ति में एक खासियत होती है। लेकिन उसे हरकोई नहीं समझ सकता। जैसे एक पत्थर को फल वाला 12 संतरे के बराबर समाज सकता हैं, , सब्जी वाले एक बोरा आलू , सुनार मुंहमांगी और जौहरी ने बेसकीमती सम्ज़्ता हैं । तुम भले हीरा हो लेकिन जरूरी नहीं कि सामने वाला जौहरी ही हो। हर सामने वाला अपनी औकात, अपनी जानकारी और अपनी हैसियत से तुम्हारी कीमत लगाएगा। घबराओ मत दुनिया में तुम्हारी सही कीमत लगाने वाला जौहरी भी मिल जाएंगे। इसलिए अपनी कद्र करो, तुम बहुमूल्य हो। सदा याद रखो कि तुम अपने आप में खास हो।

माँ बाप को 2 पल की खुशी कैसे दे सकते हैं ?

आप उनके साथ थोड़ी देर बैठकर चाय पी सकते हैं, या थोड़ी देर किसी बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगता है.


 दूसरों के साथ ऊंची आवाज़ में ना बोलें – अगर आप सोच रहे हैं की अपने माता पिता को कैसे खुश रखें तो कभी भी दुसरे लोगों के सामने उनसे ऊंची आवाज़ में बात ना करे.

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं , आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...


जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था .... जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे


...मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....पता तो चले कितना माल छुपाया है .....माँ से भी ...इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..


जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ....मैंने जूता निकाल कर देखा .....मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ...जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था ..और मुझे जाना ही था घर छोड़कर ...


जैसे ही कुछ दूर चला ....मुझे पांवो में गीला गीला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ....पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था


.....जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी .....मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये ....मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था..लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ? दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना


......ओह....अच्छे जुते पहनना ???पर उनके जुते तो ...........!!!!माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो ...और वे हर बार कहते "अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे .."मैं अब समझा कितने चलेंगे...... तीसरी पर्ची ..........पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये ...पढ़ते ही दिमाग घूम गया.....पापा का स्कूटर .............ओह्ह्ह्ह मैं घर की और भागा........


अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी ....मैं घर पहुंचा .....न पापा थे न स्कूटर ..............ओह्ह्ह नही मैं समझ गया कहाँ गए ....मैं दौड़ा .....और एजेंसी पर पहुंचा......पापा वहीँ थे ...............मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया .......


नहीं...पापा नहीं........ मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल...बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है..वो भी आपके तरीके से ..।


"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है...और"पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है...


Always Love & Respect Your Parents।